एलआईसी उत्तर-मध्य क्षेत्रीय एथलेटिक्स और बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

एलआईसी की 56वीं उत्तर-मध्य क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता और 38वीं उत्तर-मध्य क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज,रायपुर में समारोहपूर्वक शुभारंभ हो गया। दो दिनों तक चलने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में पहले दिन महिला व पुरुष वर्ग में कुल 11 एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं और दूसरे दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपने-अपने मंडलों का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि आलोक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को सलामी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एलआईसी अपने राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के क्रम में खेलों को भी निरंतर प्रोत्साहित करती रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एलआईसी में सेवारत हैं। संस्था खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करती है ताकि उनके द्वारा अपनी खेल प्रतिभा को निखारा जा सके।

प्रादेशिक प्रबंधक (मानव संसाधन) नवीन कुमार ने विभिन्न मंडलों से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि देहरादून मंडल ने वर्ष 2022 – 23 में राष्ट्रीय खेलों का शानदार आयोजन कर अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। इस आयोजन को भी देहरादून मंडल की टीम सफलतापूर्वक संपन्न कर रही है। उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 5000 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रोकल जैसी 15 प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आज की प्रतियोगिताओं में आगरा, हल्द्वानी, बरेली, अलीगढ़, इलाहाबाद, मेरठ, फैजाबाद, वाराणसी, देहरादून, कानपुर, लखनऊ, और गोरखपुर मंडलों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) भूपेश अग्रवाल, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य हरीश तिवारी और अभिषेक पांडेय के अलावा संजीव कुमार सिंह, ब्रिज मोहन देवली, हरीश चंद्र जोशी,भावना डोभाल, सरोजिनी ढौंडियाल, नितिन सारस्वत, जगदीश राम, संजय उनियाल, नीरज शर्मा, आशीष वशिष्ठ, अशित जैन, नरेश कुमार,दीपक क्षेत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *