माननीय सी०एम० साहब द्वारा पर्यावरण को देखते हुए न्यू कैन्ट रोड़ हाथीबड़कला क्षेत्र में सड़कों के लिए कोई भी पेड़ न काटने का आदेश जारी किया गया। जिसे हम सभी दिल की गहराइयों से माननीय सीएम साहब का धन्यवाद करने के लिए दिनांक 30/06/2024 को 12 बजे सी०एम० हाऊस गये और माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी जी को सी०एम० साहब द्वारा पर्यावरण को देखते हुए न्यू कैन्ट रोड़ हाथीबड़कला क्षेत्र में सड़कों के लिए कोई भी पेड़ न काटने का आदेश जारी किया गया।
जिसे हम सभी दिल की गहराइयों से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को पुष्प गुच्छ और वृक्ष का पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया मौके पर भूपेंद्र कठैत जी निर्वतमान पार्षद ,व्यापार मंडल हाथी बड़कला रजिस्टर्ड परिवार के अध्यक्ष दीपक खत्री जी ,ललित बोरा जी, महासचिव राजेश पठानिया जी, बंटी सचदेव जी सरदार सुरेंद्र सिंह जी डॉ राजेंद्र यादव जी ,हार्दिक जी राघव हिंन्डूजा जी, राजेश कनौजिया जी श्री गजेंद्र कंडारी जी ,डॉक्टर अमोली जी ,नरेंद्र खरोला जी, डी०पी० बहुगुणा जी ,कुसुम नेगी जी ,मोहिनी वर्मा जी , गोविंद कठैत जी, सागर खरोला जी, जितेंद्र भंडारी जी ,रवि वर्मा जी, विनय गुप्ता जी , रविन्द्र शर्मा जी,अमन जी, प्रमोद थापा जी, दीपक जी ,मनीष जी, अनंत कुमार जी, आदि