दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा माननीय राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं मुख्य संरक्षक व्यापार मंडल विश्वास डावर जी को बाज़ारों में दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापारी को हुए नुक़सान से अवगत करवाया गया साथ ही जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी द्वारा नई नालियों की सफ़ाई करवाने का और पलटन बाज़ार एवं आस पास के सभी बाज़ारों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया जिस पर उनके द्वारा त्वरित कार्येवाही करते हुए ज़िला अधिकारी सोनिका को फ़ोन कर अवगत करवाया और जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के आदेश दिये जिस पर 3/07/2024 को स्मार्ट सिटी के पद अधिकारी गणों द्वारा नगर निगम की टीम के साथ मिलकर नालियों में जमा हुआ मलवा निकाला और नाली को सुचारू रूप से चलाया गया साथ ही बाज़ार में कई जगह सड़क बैठ गई है कुछ जगह चैम्बर बाहर निकले हुए हैं और कई जगह पुरानी नालि से दुकानों में पानी आ रहा है.
उसका निरीक्षण स्मार्ट सिटी अधिकारियों को करवाया जिस पर उनके द्वारा जल्द ही सभी कार्य करने का आश्वासन दिया गया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा अपने व्यापारियों से भी आग्रह हैं कि अपनी अपनी दुकानों में एक छोटा डस्टबीन रखा जाये जिसमे आपकी दुकान का छोटा मोटा कुढ़ा इकट्ठा किया जाये और उसको रात को बांध कर अपनी दुकान के बाहर रख दिया जाये नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी आसानी होजायेगी और नालियों में कुढ़ा भी नहीं जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा अध्यक्ष मनन अनन्द, युवा महामंत्री दिव्य सेठी मौजूद रहे