छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में मैक्स होस्पिटल में डॉ गुरु प्रसाद पैनुली(जनरल सर्जन) द्वारा रुचिका पवार(मरीज़) के गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के दौरान, पैर किसी कैमिकल से जलाने एवम् इलाज़ के दौरान किये जा रहे परेशानी एवं अपनी गलती को नज़र अन्दाज किये जाने के विषय में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण, देहरादून को ज्ञापन दिया गया व महोदया से डॉ. व हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग की गई, यदि जल्द से जल्द प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं करेगा तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान आलोक नेगी, मंथन, अभिषेक, शौर्य, आशीष, हर्ष राणा,आदि मौजूद थे