पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को ज्ञापन सौंपा

महानगर देहरादून के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं को लेकर आज महानगर कंाग्रेस देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लालचन्द शर्मा ने अवगत कराया कि बरसात का मौसम शहर में दस्तक दे चुका है, वैसे तो बरसात के मौसम का सबको इंतजार होता है परन्तु अगर बरसात ज्यादा हो जाए तो वहीं बरसात लोगों के लिए आफत बन जाती है।

पूर्व विधायक राजकुमार ने जन समस्याओं को लेकर कहा कि जहाॅ सड़कांे पर गढढे, स्ट्रीट लाईट की समस्या, पुश्ते एंव नालियों के निर्माण कार्य अधर में रखें हैं, जो कि मानवता के आधार पर कतई उचित नही हैं। मौके पर उपस्थित डोईवाला कांग्रेस प्रत्यासी गौरव चैधरी ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत कई क्षेत्रों में बरसात के मौसम में लोगों को आवाजाही करने में कठिनाइयों का सामना करना पडता है, नालियों एवं पुश्ते का निर्माण न होनें से सारा पानी सड़क पर बहता है जिससें लोगों में भय का माहौल बना रहता हैं, आये दिन किसी न किसी अनहोनी का भी डर बना रहता है.

लालचन्द शर्मा ने बताया कि क्षेत्रिय विधायक द्वारा विधायक निधि से कराये जा रहे कार्यो की नगर निगम से एनओसी नही लिए जाने के कारण निर्माण कार्यो की अनुमति नही मिल पा रही है। लालचन्द शर्मा एवं कंाग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने निम्नलिखित मांग की कि शीघ्र अतिशीघ्र इन मागों को धरातल पर उतारा जाए।

1. 7 माह पूर्व स्वीकृत हुए पार्षद कोटे के कार्यो का कार्यादेश जारी किए जाए।
2. नवादा लाइट्स, जागृति विहार ,शालीन एंक्लेव, मंझघोष एंक्लेव,पारिजात एंक्लेव, मिनी मसूरी में स्ट्रीट लाईट।
3. शहर में डेंगू की रोकथाम हेतू फॉगिंग एवं नालियों में स्प्रे का कार्य करवाया जाना।
4. गड्ढों को शीघ्र ही भरा जाए।
5. नया गांव,बद्रीपुर बाग,गंगोत्री एन्क्लेव, प्रवेश विहार,सप्पो बस्ती,पूजावाला, में पुश्ते का नवनिर्माण।
6. बद्रीपुर व तिलवाडी में पुलिया का नवनिर्माण
7. रुपनगर, बद्रीपुर बाग,सोनिया विहार,सोनी गार्डन के पास,सैनिक कॉलोनी,आदर्श एंनक्लेव, भगवती एंनक्लेव, प्रेरणा एनंक्लेव में सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य।
8. वैभव विहार,नया गांव में नाली का नव निर्माण का कार्य।
9. वार्ड नंबर 94 से लेकर 100 तक आंतरिक सड़कों की स्थिति बहुत खराब है जगह-जगह पानी भरता है और कई जगह से यहां पर निकासी की व्यवस्था नहीं है
10. महानगर के अन्तर्गत स्ट्रीट लाइटें शीघ्र ही लगवाई जाए, जो खराब हैं उनकों ठीक किया जाए।
11. कुडा उठान कार्य में खाना पूर्ति हो रही उसको दुरुस्त किया जाए।
12. नगर निगम क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों के टाइमर लगाए जाए, ताकि विद्युत का दुरुपयोग रोका जा सके साथ ही वार्डो में घास काटने की मशीन उपलब्ध करायी जाए।
13. देहरादून स्थित गांधी पार्क में प्रवेश शुल्क न लिया जाए, एवं गांधी पार्क में वर्कआउट मशीनों की मरम्मत, रखरखाव किया जाए।
14. गोविन्द गढ़ क्षेत्र में गैस गौदाम के पास सड़क का नवनिर्माण कार्य कराया जाए।

इस मौके पर पूर्व विधायक, राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गौरव चैधरी, दीप वोहरा, अर्जुन सोनकर, नीनू सहगल, अरुण शर्मा, इलियास अंसारी, रमेश कुमार मंगू, सचिन थापा, एतात खान, अनूप कपूर, अमित भण्डारी, महेन्द्र रावत, संजीव बंसल, सुनील कुमार बांगा, एहसान अली, मनोज तालियान, राजवीर नेगी, पंकज सिंह, आशीष खत्री, ओमप्रकाश वाल्मीकि, संजय काला, अरुण पाल, राहुल कुमार, हरि प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *