आज गाँधी पार्क देहरादून में ऊषा फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकल्प देहरादून ड्रग्स मुक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विशाल गुप्ता जी के नेतृत्व में उषा फाउंडेशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की पहल पर एक नशा मुक्ति की अभियान आज सुबह 6:00 बजे गांधी पार्क में आयोजित किया गया , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने शिरकत की और प्रदेशवासियों से इस महिम में बढ़ चढ़कर साथ देने की अपील की साथी उन्होंने नशे से बचाव के लिए भी सुझाव दिए |कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज से लगभग 1500 बच्चों ने शिरकत की और सभी ने नशे से बचाव के लिए एक प्रतिज्ञा भी ली | सभी बच्चों को संस्था के द्वारा टी-शर्ट , फल एवं दूध वितरित भी किया गया | आज जनसंघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुकर्जी जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र के आगे श्री विशाल गुप्ता जी ने पुष्पांजलि की .

श्री भगत सिंह कोश्यारी जी और विशाल गुप्ता जी ने एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया I उषा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री ऋषभ पाल ने बताया कि संस्था आगे भी इस मुहिम को जारी रखने के लिए कार्य करती रहेगी |कार्यक्रम में :- पूजनीय महंत श्री कृष्णगिरी महाराज जी , आचार्य पंडित श्री रामलखन ग़ैरोला जी , आनंद स्वरूप गुप्ता ( अनन्दम स्वीट ) , कुंदन ज्वैलर ( भाई अमित गुप्ता जी ) ,संदीप जी (जेबी institute ), दून ड्रीमर डिफ़ेंस अकादमी (हरिओम चोधारी जी ), दून डिफ़ेंस एकैडमी,(अनिल रावत जी ) मैक्स Medicare श्री (सुरेन्द्र गुप्ता ,)तुलसा institute (श्री सुनील जैन , )श्वालिक़ इंटरनेशन स्कूल (ग्रीश आहूजा जी , )स्नेहा स्कूल ( राव सर ) जैन समाज से श्री सुनील जैन , अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की और से श्री राहुल गुप्ता , bake master bakery ,राजपुर व्यापार मंडल की और से सूद जी , मानोज सिंगल ,निकुंज गुप्ता , प्रगति रावत , ईशा सूद , अर्सलान खान ,उदय कुमार ,अमर साहनी ,स्वामी कुमार ,फ़रदीहन खान ,विपुल सहगल ,अंशुल सूद ,सावन कुमार सभी ने कार्यक्रम में सहयोग करा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *