राम मंदिर चन्द्रबनी के प्रांगण मे युवाओ द्वारा देवभूमि सेवा संगठन की सभा का आयोजन हुआ

राम मंदिर चन्द्रबनी के प्रांगण मे युवाओ द्वारा देवभूमि सेवा संगठन की सभा का आयोजन हुआ जिसमे आसपास के 7-8 गाँव के लगभग 300 युवाओं ने भाग लिया जिसमे सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश रावत, उपाध्यक्ष श्री अनिल कश्यप कोषाध्यक्ष श्री राजू बोहरा महामंत्री अंकित रोहिला, एवं रवि धामी को चुना गया कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक थपलियाल द्वारा किया गया,श्री राम सिंह धामी श्री राजेश मल्ल,श्री जगदीश भद्री श्री भगवान सिंह बिष्ट, सुधीर थापा, सूर्य विक्रम शाही, अनिल थापा,देविंन शाही अनूप ध्यानी पारस मल्ल आदि को संरक्षक चुना गया और आह्वान किया गया की ज्यादा से ज्यादा छेत्रीय युवाओं को संगठन से जोड़ा जाये और संगठन को मजबूत कर छेत्र के विकास कार्य किया जाना एक दूसरे की मदद किया जा सके एक दूसरे की पहचान करना कोई बाहरी व्यक्तियों के गलत इरादों एवं गलत कार्य को रोकना इन विषयो पर संगठन द्वारा निश्वार्थ भाव से काम करने का प्रण लिया गया इस मोके पर युवा साथी विनेश मल्ल गौरव थापा, रोबिन थापा,आदित्य थापा,मीतू, रमन कश्यप, मुकेश कश्यप मुकुल बंसल,धीरज थापा,सहित बहुत सारे युवा थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *