पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं ‘चकराता’ विधायक श्री प्रीतम सिंह जी को छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु शीर्ष नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में पूर्व विधायक ‘गंगोत्री’ श्री Vijaypal Singh Sajwan जी, पूर्व विधायक “राजपुर रोड़” श्री RAJKUMAR जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री Lalchand Sharma जी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती Godavari Thapli जी, ‘रुद्रपुर’ से प्रत्याशी रही श्रीमती मीना शर्मा जी, समाज सेविका श्रीमती Sonia Anand Rawat, प्रदेश सचिव श्रीमती शाँति रावत, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री Priyansh Chabra व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित कीं।
आप सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद।