उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में रायपुर जंगल में पौधारोपण किया ग

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून द्वारा SFD स्टूडेंट फॉर डेप्लामेंट विकासार्थ विद्यार्थीयों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर जंगल में पौधारोपण किया गया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हरेला पर्व को हरेला पखवाड़ा के रूप में 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाना है।जिसमें देहरादून जिले के कार्यकर्ताओं ने 10,000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा है।

SFD सेवार्थ विद्यार्थी के प्रदेश प्रमुख डॉ. कौशल कुमार जी ने कहा जिस प्रकार हम देख रहे है गर्मी अपने धीरे-धीरे सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। तब हम सबकी ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है केवल पौधे लगना नहीं है उनका हमेशा संवर्धन संरक्षण भी ज़रूरी है समाज के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए यह देविया कार्य करना ज़रूरी है।

पौधा रोपण में प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, प्रदेश सहमंत्री किरन, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, मीडिया प्रमुख यशवंत पाँवर, सुमित कुमार, सागर तोमर, राहुल चौहान, कार्यक्रम संयोजक नवदीप राणा, दीपक राणा, ऋषभ मल्होत्रा, देवेंद्र दानु, गोविंद रावत, यशप्रताप बिष्ट, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *