आज क्लेमेंट टाउन में कैंटबोर्ड क्लेमेंट टाउन के सहयोग से क्लेमेंट टाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर मछली तालाब के आस पास पौधरोपण किया।जिसमें मुख्य रूप से कैंटबोर्ड की नव नियुक्त सीईओ श्रीमती अंकिता सिंह जी सभी ने स्वागत किया।सचिव महेश पाण्डे ने सीईओ को बताया कि पिछले 7-8 वर्षों से क्लेमेंट टाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कैन्ट क्षेत्र को लगातार हरा भरा करने के लिए हर वर्ष पौधे लगाए जाते है और उनकी देखभाल भी की जाती है।आज सीईओ अंकिता सिंह,सेटर्स के अध्यक्ष कर्नल सुरेश त्यागी,सचिव महेश पाण्डे,कर्नल हीरामणि बर्थवाल, गोविंद पाण्डे,पुष्कर सामंत,धर्मवीर,रमेश,आर पी भट्ट,लक्ष्मण रावत,कुशाल रावत,वीरेंद्र मियान