उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून की बैठक चंद्रबनी वाइल्ड लाइफ चोइला में हुई, जिसमें महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत नें श्री किशोर कुमार बहुगुणा को वार्ड संख्या 91 चंद्रबनी चोइला का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया। डॉ आशीष को महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष तथा श्री संतोष चौहान को महानगर प्रचार सचिव मनोनीत किया। इस अवसर पर मनोरथ प्रसाद ध्यानी, मीनाक्षी घिल्डियाल, बिजेंद्र रावत, विपिन रावत, डी डी पंत सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।