श्री धोलेश्वर महादेव के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना की गई भोलेनाथ का औषधिय पौधों से श्रृंगार किया गया

श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में भगवान श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री धोलेश्वर महादेव के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना की गई भोलेनाथ का औषधिय पौधों से श्रृंगार किया गया, और मंदिर परिसर में डा0 जोशी ने जामुन और हरड़ के पौधे लगाए, जोशी ने सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं और शिवभक्तों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों का रोपण कर उनके सरंक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, उन्होंने कम से कम 5 पेड़ गोद लेने का आग्रह किया है, चाहे पेड़ किसी ने भी लगाए हों, आज हरड, बेहड़ा, जामुन, कचनार, नींबू, हरसिंगार चिनार आदि औषधिय पौधों के साथ-साथ पुष्प प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया गया,पौधारोपण चाय बागान आर्केडिया देहरादून के श्रमिकों द्वारा निःशुल्क सेवा भावना से किया गया आज के कार्यक्रम में पौधों की सेवा आगाज फैडरेशन के संस्थापक जे पी मैठानी जी द्वारा किया गया चाय बागान के एम0 डी0 राहुल उपाध्याय, जितेंद्र मलिक,ऋषिपाल, राजपाल, सुनील, निर्मला, शांति, श्याम कला, सरस्वती, तारा, विमला, कमलेश, पुरनदेई आदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *