आज कूर्मांचल सांस्कृतिक परिषद एवं कल्याण परिषद शाखा नथनपुर मालदेवता रायपुर रोड में ‘वृक्षारोपण ‘ किया गया है इसमें स्थानीय लोगों ने वृक्षों को संरक्षण देने की भी बात की और बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ का संकल्प लेते हैं सभी लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान दिया जिसमे शारवाअध्यक्ष श्रीमती शर्मिष्ठा कफलिया , कुबेर सिंह तडागी, पुष्पा भाकुनी, कुसुम पिलखवाल, रक्मणी चौधरी, शशी जोशी, श्री लकी सती जी , सुभाष चंद्र जोशी ,राजेंद्र सिंह नेगी ,उमेंद्र चंद्र थपलियाल ,नवीन मौर्य ,हेमंत तिवारी, विरेंद दत्त कांडपाल, गोविंद सिंह बिष्ट सभी लोगों ने सभी लोगों ने वृक्षारोपण में सहयोग दिया