हरेला पर्व के चौथे दिन खेल संस्थान में प्रदेश मंत्री कमली भट्ट द्वारा बच्चों वा अध्यापकों को 101 पौधे वितरण किए गए जिसमें अनार, आम, आंवला, इलायची, नींबू, कटहल, नीम, पौधे वितरण किए जिसमें कमली भट्ट ने सभी बच्चों को पौधे लगाने से होने वाले फायदे के बारे में बताया वह कहा कि हमें स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ जल स्वच्छ वायु मिल सके अपने माता-पिता के साथ अपने आंगन गमले इत्यादि में पौधे रोपित कर प्रत्येक दिन अपने माता-पिता के साथ उनकी देखभाल करेंगे। देखभाल करने पर अगले वर्ष बच्चों और उनके माता-पिता को सम्मानित भी करेंगे। कमली भट्ट ने कहा की 16 जुलाई से 15 अगस्त तक अपने साथियों के साथ 501 वृक्षों का रोपण करेंगे वह प्रत्येक व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह उन पौधों की देखभाल भी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मंजू मौर्य प्रबंधक सहायक भागवत शर्मा अनिरुद्ध भट्ट दिनेश गुप्ता मनोहर चौहान सुनीता राजकुमारी शिवानी आशा सुनील स्टीफन समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे