आज राजावाला पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक जन जागृति समिति ने राजावाला ग्राम सभा के अंतर्गत बने नया नए युद्ध स्मारक शहीद स्थल के ऊपर ग्राम सभा के प्रबुद्ध सदस्यों के बीच और गणमान्य पूरे पूर्व सैनिक अर्थ सैनिकों के उपस्थिति में वीर कारगिल युद्ध वीरांगनाओं के उपस्थिति में कारगिल दिवस का समारोह सैनिक सम्मान के साथ मनाया जिसमें कारगिल शहीदों को साल ओढ़ कर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने सम्मानित किया सम्मानितों में शहीद संदीप थापा के पिताजी, स्वर्गीय अनुसिया प्रसाद जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय नरपल की धर्मपत्नी स्वर्गीय अमित एंथल के पिताजी और स्वर्गीय रघुवीर सिंह के पिताजी को सम्मानित किया गया राजावाला पूर्व सैनिक जन जागृति समिति ने किया कारगिल युद्ध के ऊपर और कारगिल क्षेत्र के भौगोलिक विषम परिस्थितियों के और विश्व के सबसे उंचे रण क्षेत्र 18000 की ऊंचाई पर यह युद्ध लड़ा गया था.
इसके विषय में श्री शिशुपाल सिंह रावत ने मंच संचालन करते हुए जोश के साथ सभी लोगों को इस युद्ध के बारे में अवगत कराया और जानकारी दी लोगों ताली की गड़गड़ाहट के साथ में इस कार्यक्रम की सराहना की जिसमें कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे जिसमें समिति के जुझारू और करमत कार्यकर्ता श्री शीशपाल सिंह रावत श्री समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह रावत लाखन सिंह भंडारी रमेश देवेंद्र बलवंत देव सिंह रघुवीर सिंह सुरेंद्र विक्रम सिंह सुनील भंडारी और ग्राम सभा प्रधान श्री सुरेश पाल जी जिला पंचायत सदस्य श्री हेमलता नेगी जी श्री यशपाल सिंह नेगी जी कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थितरहे