आज पछुवादून कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में पछुवादून कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर पछुवादून में बढ़ रहे नशे के कारोबार और नशाखोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि पछुवादून में कई बडे बडे शिक्षण संस्थान व छात्रावास है जहां देशभर के कई राज्यों के छात्र-छात्राएँ उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, नशा माफिया क्षेत्र में छात्रों की इस बड़ी संख्या से भली भांति परिचित हैं। इसी का लाभ उठाते हुए नशा माफिया युवा छात्र छात्राओं को अपने मकड़जाल में फसाकर क्षेत्र में नशे का कारोबार फैला रहा है, जिसकी जद में बाहरी छात्रों के अलावा स्थानीय युवा भी आ गया है।
लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि जिसका जीता जागता उदाहरण कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र के होरावाला व सभावाला में नशे के अति सेवन के कारण दो युवाओं की जान चली गयी, इसके अलावा कई युवाओं के परिजन नशे केे चंगुल में फस चुके अपने बच्चों को बचाने के चक्कर में अपनी जमीन व घर बेचने को मजबूर हैं, ऐसे कई उदाहरण क्षेत्र में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार पूरे क्षेत्र में बेरोकटोक व धड़ल्ले से चल रहा है नशा माफियाओं में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नही है आखिर क्यों पुलिस प्रशासन इनके मकडजाल को तोड नही पा रहा है। यह बिन्दु क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर नशा माफिया को किसका संरक्षण प्राप्त है।
लक्ष्मी अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक से नशा माफिया को क्षेत्र में नेस्तनाबूद करने की मांग की जिससे क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकार में जाने से बचाया जा सके, व युवाओं के परिजन चिंता मुक्त हो सके। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बताया कि स्थानीय स्तर पर उन्होंने स्वयं पुलिस को नशा माफिया की हरकतों से अवगत कराया है मगर आजतक कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है, व क्षेत्र में नशे का कारोबार दिन दोगुनी व रात चार गुनी गति से फैल रहा है जिसके कारण स्थानीय जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। जिस पर नियंत्रण पाया जाना बहुत ही आवश्यक है। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, डाॅ0 इकबाल सिद्दीकी, राजेश पीटर, हरनाम सिंह, रितेश जोशी, घनश्याम मौर्य शामिल थे।