विधानसभा के बूथ संख्या- 06 लक्ष्मण चौक इंद्रेश नगर में मा० प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के #मन_की_बात संस्करण के 112 वाँ कार्यक्रम को पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और जन के साथ सुना।हर बार की तरह माननीय विशाल गुप्ता प्रदेश सह संयोजक निकाय प्रकोष्ठ ने राहुल जी के परिवार को मोदी जी के चित्र का बना स्मृतिचिन भेट किया और उनको धन्यवाद दिया ।। इस कार्यक्रम में – श्री पवन गुप्ता जी श्री कुलभूषण अग्रवाल जी श्री अम्बिका जी श्री मुकेश अग्रवाल जी श्री अस्थना जी श्री मनोज सिंघल जी प्रशांत जी सुधमा जी पाठक जी संदीप अग्रवाल जी जिंदल जी राजेश मित्तल जी नवीन घई जी आदि उपस्थित रहे