मुख्यमंत्री से रणबीर सिंह न्यायिक अभिरक्षा में संदिग्ध मृत्यु की जांच तथा पीड़ित परिवार के भरण पोषण के लिऐ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

आज एक संयुक्त प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से भेंटकर कहा है कि
लगभग एक माह से उपरोक्त सन्दर्भ में आन्दोलन चल रहा है ,29 जुलाई 024 को राज्य सचिवालय पर आयोजित प्रदर्शन में जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था ,आज जिलाधिकारी से भेंटकर उनसे अनुरोध किया गया कि वे मुख्यमंत्री से रणबीर सिंह के परिजनों सहित12 सदस्यों को वार्ता हेतु आमंत्रित करने लिऐ पत्र लिखें ।
प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अनेक राज्यों में न्यायिक अभिरक्षा में मृतक परिजनों के लिऐ ‌5 से 10 लाख रूपये मुआवजे ‌का प्रावधान है अत: रणबीरसिंह की पत्नी तथा बच्चों के लिऐ तत्काल मुआवजा दिया जाये ।प्रतिनिधिमण्डल ने दोषियों को शीध्रातिशीध्र दण्डित करने की मांग की है ।
नवनीत गुंसाई अध्यक्ष आयूपी, प्रमिला रावत ,बरिष्ठ नेत्री, यूकेडी,अनन्त आकाश सचिव सीपीएम,दीप्ति रावत
बिष्टअध्यक्ष नवचेतनाजिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित ‌ एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठ समिति,सुरेशकुमार जिलाध्यक्ष उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद,नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डण्डरियाल बरिष्ठ यूकेडी नेता लताफत हुसैन ,आदि शामिल थे ।
जारीकर्ता
अनन्त आकाश
सचिव ,सीपीएम देहरादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *