सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2024 से शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में शिव महापुराण का आयोजन किया गया, आज पर आता है 10:00 बजे सरस्वती विहार ब्लॉक इ हरिद्वार बाईपास से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कॉलोनी के सभी ब्लॉकों में होते हुई शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में पहुंची, कलश यात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, साथी कॉलोनी वासियों ने जगह-जगह पर कथा व्यास आचार्य सतीश जगूड़ी जी का भव्य स्वागत किया गया,आज कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास आचार्य सतीश जगुडी जी ने कहा कि शिव महापुराण में शिव की महिमा वर्णित है, शिव आशुतोष है बहुत जल्दी अपने भक्तों से खुश हो जाते हैं और उनको मनवांछित फल भी देते हैं लेकिन गलती होने पर दंड भी देते हैं,
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट, सचिव श्री गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान, उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम तिवारी, मंदिर सह संयोजक श्री दिनेश जुयाल, वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल, कोषाध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत,कनिष्ठ मंत्री श्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव श्री सोहन रौतेला, श्री पीएल चमोली, श्री मंगल सिंह कुटी, श्री पुष्कर सिंह नेगी, श्री गिरीश चंद्र ड्यूडी, श्री आशीष गुसाई, श्री एस एस गुसाई, श्री संजीवन कुकसाल, श्री जयप्रकाश सेमवाल, श्री सी, एम पुरोहित, श्री जयपाल सिंह बर्थवाल, श्री बग्वालिया सिंह रावत, श्री पी एल बेलवाल, श्री कुंदन सिंह राणा, श्री बी पी बडोनी,श्री गजेंद्र सिंह रावत, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, श्री नवनीत काला,श्री कुलानंद पोखरियाल, श्री गब्बर सिंह कैंतूरा, श्री दीपक काला, श्री ऋषभ पोखरियाल, आदि उपस्थित थे.