उक्रांद द्वारा दल के युवा साथी कैलाश राणा के अकस्मात निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए याद किया

उत्तराखंड क्रांति दल के सनातन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी युवा होनहार साथी कैलाश राणा के हृदयघात से हुए असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वo कैलाश राणा एक होनहार कर्मठ कार्यकर्ता के साथ कुशल व्यवहारिक व्यक्तित्व का धनी था। दल के कार्यकर्मो में प्रतिबद्धता के साथ काम करना उनकी बखूबी आदत थी। दल नें एक प्रतिभावान युवा को खो दिया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर लताफत हुसैन, मनोरथ प्रसाद ध्यानी, शांति भट्ट, रमा चौहान, किरण रावत, दीपक रावत, बिजेंद्र रावत, अशोक नेगी,पूजा गुलाटी, मनीष रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *