इंद्रा पूरी फॉर्म ग्रीन वुड हिल्स स्कूल देहरादून द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज हुवा जिसके आयोजक अध्यक्ष विष्णु बुढ़ाथोकी ( विकास ), लोकेश थापा, राजेश गुरुंग के द्वारा किया जा रहा है और महत्वपूर्ण सहयोग चीफ रेफरी एवं टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया जा रहा है मुख्य अतिथि बीजेपी नेता वीर सिंह पंवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया आज के अंडर 15 मे बलूनी पब्लिक स्कूल ने आई पी एफ क्लब को 1-0 से हराया अंडर 15 मे फाइनल होगा बलूनी स्कूल का दून स्ट्राइकर के बीच , दूसरे मैच ओपन एज का हुवा जिसमें दून वेली एफ सी ने 6/8 गोरखा राइफल्स को 3-2 से हराया और तीसरे मैच मे आई पी एफ ने कैंट इलेवन को 2-1 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया चौथे मैच 40 प्लस मे शिवालिक क्लब ने आई पी एफ को सेमीफइनल मे 1-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया और 40+ पांचवे मैच मे ऋषिकेश एफ सी ने डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड को 1-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया सभी टीमों के फाइनल 4 अगस्त को 2 बजे से खेले जायेंगे प्रतियोगिता मे अंडर 15 मे 8 टीम ओपन एज मे 14 टीम और 40 प्लस मे भी 8 टीम प्रतिभाग कर रही है प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के मथुरावाला स्थित ग्रीनवुड हिल्स स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया जा रहा है