श्रावण सोमवार को पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेंट टाउन के सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक पूजन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेंट टाउन के सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में सर्व जन हिताय रुद्राभिषेक का पूजन आचार्य दिनेश खंकरियाल और मन्दिर पुजारी पंडित देवेन्द्र नौडियाल ने सुन्दर मन्त्रोंचार और विधि विधान से मन्दिर अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में सम्पन्न किया।इस कार्य क्रम में क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस अवसर पर सभी ने आस्था से जल,दूध, दही,घी,शकर, बिल्वपत्र आदि चढ़ाकर पुण्य कमाया साथ ही भगवान शिव से सर्वत्र सुखमय, मंगल मय और प्रकृति में शांत वातावरण की कामना की।इस रूद्राभिषेक पूजन में मन्दिर समिति के सदस्य श्री अनिल राठी जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम राठी जी मुख्य जजमान थे।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह रावत जी के साथ मन्दिर संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, सचिव बच्चन सिंह पटवाल, कोषाध्यक्ष श्री राम प्रसाद जुयाल,श्री राजे सिंह नेगी , श्री कुन्दन सिंह नेगी , कैप्टन दान सिंह बिष्ट, महिला मण्डली अध्यक्ष श्रीमती ऊषा रावत, श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती महेश्वरी पटवाल , महिला मण्डली संरक्षक श्रीमती दिगम्बरी देवी रावत सभी उपस्थित थे। महोदय हमारी यह विज्ञप्ति सभी श्रद्धालुओं के जानकारी हेतु अपने अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की कृपा करें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *