आज बिलासपुर कांडली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 जीआरसी के प्रांगण में वहां के बच्चों द्वारा हिंदी में 11 जीआरसी के सैनिक जवानों द्वारा सफाई अभियान वृक्षारोपण एवं देश के अमर शहीदों को याद किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वंदना बिष्ट संदीप कुमार , श्रीमती रीना चौधरी , देवेंद्र सिंह बिष्ट , उप प्रधान संजय बहुगुणा ,विद्यालय की सचिव संजू सकलानी , मदन चौहान , सपना कुंवर, उषा चौहान , नीरज मेहर , अमर शहीद बहादुर सिंह बोहरा अशोक चक्र की पत्नी श्रीमती शान्ति बोहरा , शहिद राजू गुरूंग की माता जी , जीवन सिंह रौतेला , कविता बाफिला , राम कुमार तमांग , कमला थापा , बिरेंद्र बिमोली , हेमा भट्ट, राधा रौतेला , गीता कार्की , आदि उपस्थित थे।