एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा ओ बी सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश आर्या जी के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम पटेल नगर में वृक्षारोपण किया. एक पेड़ माँ के नाम अभियान के जिला संयोजक भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चे इस अभियान में बड़ चङ कर भाग ले रहे हैं. और धरती माँ को हरा भरा करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अम्बेडकर मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष अशिता शर्मा के नेतृत्व में हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में भी कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर धरती माँ के संरक्षण का संदेश दिया. रतन सिंह चौहान ने बताया कि अभियान के अंतर्गत बराश वैली वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से भी पेड़ लगाये गये इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थि, मनोज कुमार जाटव, संदीप नामदेव, अंकुर जैन, अनुज वालिया, योगेन्द्र सिह, अर्चना आनंद,,ओजस्वी वर्मा, कामराज चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाये