नित्य लीला में लीन महाराज श्री सर्व दास जी महाराज जी की सद् प्रेरणा व शुभ आशीर्वाद से श्री मां वैष्णो सेवा मंडल देहरादून द्वारा एक भावपूर्ण माता की चौकी का आयोजन श्री निवास वेडिंग प्वाइंट ई ०सी०रोड पर किया गया। जिसमें विशेष रूप से राज सहगल जी दिल्ली वाले श्री मां वैष्णो सेवा मंडल के द्वारा एवं उनके मंडल के द्वारा माता की बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां भेंट की गई उन्होंने क्षेत्रीय जनता का मन मोह लिया विशेष रुप से उनके द्वारा बोली गई भेट जो कि इस प्रकार है से है , •तेरे बिना रह नहीं सकता मैनु तेरी आदत पे गई है “।
लोग सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए एवं चौकी के बीच में ही माता के 56 भोग का जो प्रस्तुतीकरण मंडल की महिलाओं द्वारा किया गया वह देखने लायक था इसके अलावा श्री मां वैष्णो सेवा मंडल द्वारा पहली बार देहरादून में 11000 दीपक की जोत जलाई गई वह दृश्य एवं आरती का दृश्य देखने लायक था जिससे काफी लोग मंत्रमुग्ध हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राज सहगल जी एवं उनके मंडल दिल्ली से मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं देहरादून मंडल से सचिन विज (अध्यक्ष),इंद्रजीत कक्कड़, (कोषाध्यक्ष) चिरंजीव लाल नंदा (कोषाध्यक्ष),इंदर मोहन विज,पवन चंडोक ,कांति उभान संजीव विज (मीडिया प्रभारी )गौरव टोडी,
सतीश कक्कड़ ,जेपी वासन ,तेज प्रकाश तलवार, अशोक मल्होत्रा, सुदर्शन जग्गी, विकास उभान, अभिषेक तलवार, अकाश खेड़ा, ,पुनीत सहगल, भुवनेश तलवार, चन्दर मोहन कपूर ,चिंटू छाबड़ा, हैप्पी नारायण ,जितेंद्र भल्ला , ,कपिल बजाज ,सुमित कोहली, मनीष नरूला ,मनोज जग्गी, मनीविज, प्रदीप सुदी, राजा तलवार, संजय सेठी, मनोज सेठी, नरेंद्र अहूजा, संदीप मानक ,राजन उप्पल,श्याम शबरवाल एवं श्री मां वैष्णो सेवा (महिला मंडल) में मुख्य रूप से श्रीमती शीला विज, तनु विज, पूजा जोली, डोली वाधवा आशा वासन, ममता कक्कड़,एकता मल्होत्रा, गीता उप्पल, ज्योति मानक सुमन वासन,संतोष उप्पल, मीनू विज, नीलम जग्गी, रेनू वासन,पायल वर्मा , पूजा सहगल,चारु विज,प्रीति भल्ला, शशि मल्होत्रा ,मंजू उप्पल, वीना कपूर एवं क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी ।विशेष रूप से समिति का उद्देश्य श्रद्धा भाव से श्री मां वैष्णो की आराधना तथा प्रचार-प्रसार व अन्य धार्मिक कार्य करना है ।
कार्यक्रम में समिति द्वारा सबका धन्यवाद किया गया।