जन भावना का सम्मान करे सरकार – नेगी

दे.दून : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शहीद स्थल पर जाकर अमर शहीदों को नमन किया । उन्होंने क्रमिक अनशन पर बैठे राज्य आंदोलंकारी साथियो के आंदोलन मे शिरकत की और सरकार से तुरंत दस प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की । उन्होंने कहा कि लम्बे संघर्षो के बाद राज्य मिला । लेकिन शहीदों के सपने कुचलने की कोशिश की जा रही है । राज्य निर्माण की मुलभावना शिक्षा स्वास्थ रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे जस के तस है ऐसा लगता है कि चंद लोगो के लिए ही राज्य बना हो । उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है ।ठेका प्रथा लागू की जा रही है ।स्वास्थ्य सेवाए बदहाल है ।अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गये । शिक्षा की हालत ठीक नही ।

पलायन रोकने को लेकर सरकार की कोई सोच नहीं । उन्होंने कहा कि सरकार मूलनिवास तुरंत लागु करे । स्थाई निवास प्रमाण पत्र की विश्वसनीयता खत्म हो रही है ।बाहरी प्रदेश के लोग नौकरी पाने को फर्जी ढंग से प्रमाणपत्र बना रहे जिससे प्रदेश के युवाओं के हित प्रभावित हो रहे । उन्होंने कहा कि अगर सरकार न चेती तो जन आंदोलन छेड़ा जायेगा । आज क्रमिक अनशन पर जगदीश पंत पुष्पा नेगी पुष्पा खत्री बैठी। विजय प्रताप मल्ल क्रांति कुकरेती केशव उनियाल रेनू नेगी सरोजनी थपलियाल पुष्पलता सिलमाना उर्मिला शर्मा माया डिमरी खुशपाल परमार आशीष उनियाल शिवराज सिंह रावत आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *