विधायक खजान दास भारत रक्षा मंच देवभूमि उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित तिरंगा यात्रा पखवाड़ा उत्सव में मा० महापौर से श्री Sunil Uniyal Gama जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के संग सम्मिलित  होकर पद यात्रा का हिस्सा बना।
कार्यक्रम में माँ भारती की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सपूतों को नमन कर, सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर मंडी समिति के चेयरमैन श्री Kuldeep Butola जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता जी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।