निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा कहे गए स्वर्णिम शब्द प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक हैं इस अमोलक कथन को निरंकारी मिशन कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी लेने हेतु एक प्रेरक शक्ति के रूप में उपयोग कर रहा है इस कल्याण कारी गतिविधियों में प्राया मेघा वृक्षारोपण अभियान रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान जल संरक्षण परियोजनाएं पर्यावरण मुद्दों के बारे में जागरूकता अभियान
इतिहास मानवता को समर्पित निरंकारी मिशन की यह सभी सेवाएं सतगुरु माता के निर्देशन में निरंतर क्रमवार रूप में भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जारी है जो निम्नवत है – ज्ञात रहे 2021 के माह में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से निरंकारी मिशन ने वन नेस वन नामक एक मेघा परियोजना का आरंभ किया भारतवर्ष के लगभग 317 स्थानों पर 1.30 लाख पौधों का रोपण किया गया 2022 के दूसरे चरण में 403 स्थानों पर 1.65 लाख बच्चों की संख्या पहुंची इस परियोजना के तीसरे चरण की सेवाएं संपूर्ण भारत वर्ष के 500 से अधिक स्थानों पर आज इस अभियान का आयोजन किया गया l
इस श्रृंखला में आज सहस्त्रधारा रोड पर हिम ज्योति स्कूल के प्रांगण में मेघा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी जी एवं ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के दिशा निर्देश में लगभग 100 वृक्षों का रोपण हुआ जिसमें अर्जुन आंवला एवं हरहरबेड़ा के वृक्ष लगाए गए l इस अभियान में अनेकों समाजसेवियों एवं अतिथियों का भी आना हुआ यह देखते हुए सभी ने मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की l