तिरंगा यात्रा-मेरी माटी मेरा देश।
धर्मपुर विधानसभा के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सैकड़ों साईकल सवार, स्कूटर,ई रिक्शा के साथ कैंटबोर्ड, एयर फोर्स,क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्पांसर तिरंगा यात्रा को शहीद जसवंतसिंह रावत स्मारक से कैंटबोर्ड क्लेमेनटाउन के सीईओ कौशल गौतम जी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।सीईओ कौशल गौतम जी ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा देश भक्ति के कार्यक्रम करने से समाज मे राष्ट्र के प्रति सम्मान बढ़ता है.
सेटर्स के अध्यक्ष कर्नल सुरेश त्यागी ने कहा स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को हर परिवार में मनाना चाहिए।सेटर्स के सचिव एवं सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराना चाहिए।तिरंगा यात्रा टर्नर रोड होते हुए सहारनपुर रोड,सुभाषनगर,पोस्ट आफिस रोड तथा एयर फोर्स के अधिकारियों ने अपने साथियों के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।इस अवसर पर सीईओ कौशल गौतम,सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे,कर्नल सुरेश त्यागी,कर्नल हीरामणि बर्थवाल,सूंदर लाल सेमवाल,पुष्कर सामंत,आर पी भट्ट,कर्नल आहलूवालिया, ब्रिगेडियर एस चौहान,जगदीश भद्री, मोहन जोशी,सुधा गोयल,पुष्पा रावत,सविता मेहता,सरिता,मंजू,नीतू रावत,मंजू कोटनाला,गोविंद पाण्डे,अनिल कुमार,उमराव गुसाईं,संतोष