श्री महाकाल सेवा समिति की मुहिम “देहरादून के ट्रि होगे गार्ड फ्री” के तहत आज इंद्र नगर बसंत विहार स्थित माननीय कैन्ट विधायक सविता कपूर जी के सानिध्य में अपनी टीम के साथ क्षेत्र में लगे कई पेड़ो को लोहे के ट्री गार्ड मुक्त कराया, उनकी देखरेख में यह अभियान अभी बहुत दिनों तक चलने वाला है, माननीय विधायक जी ने आम जनता से भी अपील की है कि
वह इस पुण्य कार्य के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, एक विशाल जनजागृति का आह्वान करें अतुल कपूर जी ने बताया की श्री महाकाल सेवा समिति की टीम के द्वारा किया जा रहा यह अनोखा अभियान प्रसंसनिय है और प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है, उन्होंने बताया की हम बड़े स्तर पर यह अभियान चलाएंगे इस मौके पर माननीय विधायक सुमिता कपूर जी अतुल कपूर जी, राजेश छेत्री और अन्य कार्यकर्ता, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, सचिन आनंद, डॉ नितिन अग्रवाल, कृतिका राणा, अनुष्का राना टीम मे साथ रहे