राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक बुलाई

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक बुलाई जिसमें बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय व्यापार मंडल भी इसका विरोध करता है. इसी क्रम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में कह राष्ट्रीय व्यापार मंडल का एक-एक सदस्य बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा जिस प्रकार से हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे मंदिरों को तोड़ा गया है, वो बहुत निंदनीय है. ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आने के बाद मन विचलित है.

ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हो रहे नरसंहार के विरोध में 21 अगस्त 2024 बुधवार को गांधी पार्क से कचहरी तक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है मेरा सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का परिचय दे। इस मौके पर रामगोपाल गोयल, राहुल चौहान, राहुल अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अमन गुप्ता, नितिन जैन, मधु जैन, डॉ आदित्य वर्मा, अजय उनियाल, पवन गुप्ता, आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *