हिंदी भाषण प्रतियोगिता में कंचन रावत(कक्षा 9, वर्ग क), ओलम्पस हाई स्कूल और आयुषी बडोनी,(कक्षा 11, वर्ग ख) डीएवी प स्कूल

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वें जन्मोत्सव एवं आर्य समाज के 150 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आर्य समाज मन्दिर धामावाला के तत्वाधान में श्री श्रद्धानन्द बाल वनिता आश्रम के सौजन्य से हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 -8 -2024 को किया गया I प्रतियोगिता के विषय “महर्षि दयानन्द सरस्वती केवल समाज सुधारक ही नहीं अपितु आधुनिक युग की समग्र क्रांति के प्रणेता थे” पर देहरादून के 8 विद्यालयों के 29 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे I प्रतिभागियों को कक्षा के आधार पर दो वर्गों में विभाजित किया गया I वर्ग क (कक्षा 9 -10 ) तथा वर्ग ख (कक्षा 11 -12) I दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मेमेंटो, प्रशस्ति पत्र, ज्ञानवर्धक पुस्तकों तथा कैश राशि से सम्मानित किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं :-
स्थान विजेता (क )वर्ग / विद्यालय विजेता( ख )वर्ग / विद्यालय
प्रथम कंचन रावत, ओलम्पस हाई स्कूल आयुषी बडोनी, डीएवी प स्कूल
द्वितीय मृणालिनी कांडपाल, डी ए. वी प स्कूल दिव्यांशी नेगी, दि हिमालयन प. स्कूल
तृतीय नवल अपोली, दि हिमालयन प. स्कूल अभिनव मलिक, श्री गुरु राम राय प स्कूल
अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सम्मानित किया गया I प्रतिभागियों के साथ आये हुए शिक्षकों को महर्षि दयानन्द सरस्वती जी द्वारा रचित ग्रन्थ “सत्यार्थ प्रकाश” की प्रतिलिपि भेट की गई I
कार्यक्रम का आरंम्भ वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करने तथा आश्रम की बालिकाओं द्वारा वन्देमातरम तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसे श्रीमती सुषमा काला जी ने संगीत बद्ध किया I
आर्य समाज धामावाला तथा आश्रम के प्रधान श्री सुधीर गुलाटी जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के सं. 1879 में देहरादून आगमन, आर्य समाज धामावाला तथा सम्बंधित संस्थाओं की स्थापना तथा श्री श्रद्धानन्द बाल वनिता आश्रम के विषय से अवगत करायाI उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनायें प्रकट कीं I
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. गीता खन्ना जी, अध्यक्ष बाल कल्याण एवं महिला कल्याण आयोग, उत्तराखण्ड ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए भारतीय संस्कृति तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी I उन्होंने कहा की भारत अब विश्वगुरु की और अग्रसर है जिसमे युवापीढ़ी को आगे बढ़ना है और अपना दायित्व निभाना है I
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनायें दीं I
आर्य समाज मन्दिर धामावाला के धर्माचार्य आचार्य विद्यापति शास्त्री जी ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं के नाम घोषित किये I
कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों के अतिरिक्त गणमान्य अतिथि, श्रीमती सोनिका वालिया जी, श्री ज्ञान चन्द गुप्ता जी, श्री नारायण दत्त पंचाल जी, श्रीमती स्नेह लता खट्टर जी, श्रीमती मृदुला गुलाटी जी, श्री शंकर सिंह क्षेत्री जी, श्री सुरेश नय्यर जी, श्री विश्वमित्र गोगिया जी, श्री सतीश चन्द्र जी, श्री धीरेन्द्र मोहन सचदेव जी, श्री सुरेश अरोरा जी, श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट जी तथा अन्य विद्वत जन, आर्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया I
आश्रम के अधिष्ठाता श्री सुभाष चन्द्र गोयल जी ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों का धन्यवाद् प्रकट किया I श्री नवीन भट्ट जी ने मंच का सञ्चालन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *