देहरादून। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात की और नदी बिन्दाल में क्षतिग्रस्त पुश्तों को बनाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नदी बिन्दाल में भारी बारिश से नदी का बहाव तेज आने के कारण वहां पर रह रहे निवासियों के घरों में नदी का पानी घुस गया और जिससे उनके घरों का पूरा सामान खराब हो गया है औरउन लोगों को रहने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी सहायता किये जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नदी का बहाव एक ही तरफ होने के कारण नाी पुश्तों से नीचे की मिट्टी काटकर पुश्तों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है और कभी भी भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुश्तों को सुरक्षित करने के लिए जेसीबी की आवश्यकता है और वहां पर बॉब कट या जेसीबी से नदी का बीच का हिस्सा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई जाये और साथ वहां पर पुश्ता बनाया जाये ताकि वहां पर निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दीप वोहरा, अर्जुन सोनकर के साथ ही प्रभावित परिवारों के लोग शामिल रहे।