मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पार्टी राज्य कार्यालय में झण्डा फहराया ।झण्डा सीपीएम राज्यसचिव मण्डल सदस्य कामरेड गंगाधर नौटियाल ने फहराया ,इस अवसर राष्ट्र गान के साथ ही शहीदों के सम्मान मेंं गगनभेदी नारों के साथ पार्टी के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि बड़ी कुर्बानी एवं लम्बे संघर्ष के बाद जो आजादी हासिल की ,वह आज खतरे में तथा देश की जनता को संरक्षण देने वाला संविधान को जान बूझकर कमजोर किया जा रहा है ताकि आमजन को मिल रहे अधिकारों को छीना जा सके ।अपने राज्य की स्थिति पर चर्चा करते हुऐ वक्ताओं ने कहा है कि राज्य में डबल इन्जन सरकार आमजन के विरोध में खड़ी है आयेदिन आमजन के खिलाफ फैसले होना आम बात है ।
आज मोदी सरकार संघ परिवार साम्प्रदायिक आधार पर हिन्दू मुस्लिम के बीच विभाजन की नापाक कोशिशें सिर्फ अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिऐ की जा रही है ,मणिपुर तथा मेवात की घटनाऐं एक उदाहरण मात्र है इसलिये ऐसे तत्वों के खिलाफ सभी समान विचारधाराओं के लोगों को एकजुट होकर आगे आने होगा ।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ,राज्यसचिव मण्डल के सुरेन्द्र क्षसिंह सजवाण ,गंगाधर नौटियाल ,इन्दुनौडियाल ,जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश ,राज्य कमेटी सदस्य शिवप्रसादघ देवली ,दमयन्ती नेगी ,मा नौटियाल ,एस एस नेगी ,भगवन्तं पयार ,नुरैशा अंसारी ,सीमा लिंगवाल ,शैदुल्लाह अंसारी ,रज्जी ,अकरम,सालेहा रविंद्र नौडियाल ,ब्रिन्दा मिश्रा ,बाला ,सुरैशी ,शबनम ,सरोज देवी , मीरा ,कान्ता उनियाल ,कमरून आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।