महिला जागृति संस्थान ने धूम धाम से मनाया हरितालिका तीज उत्सव

गोर्खा संघ चन्द्रबनी संसारी माता मंदिर के प्रांगण मे महिला जागृति संस्था द्वारा भव्य रूप मे हरितालिका तीज कार्यक्रम किया गया संस्थापक व अध्यछा श्रीमती नीरु थापा व कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम संचालन श्रीमती अनीता नगरकोटी ने किया चन्द्रबनी निवासी कारगिल लड़ाई लड़ चुके सैनिक योद्धाओ की पत्नी श्रीमती बीना थापा, एवं निशा मल्ल को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मानित किया गया उन्होंने भी महिला जागृति संस्थान की अध्यछ सचिव व सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद किया महिलाओ द्वारा हिन्दी गोर्खाली गढ़वाली कुमाउनी गीतों पर एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, तीज क्विंन जज श्रीमती सुशीला पोड़ैल व श्रीमती विनीता गुरुंग ने प्रतिभागीयों को रेपवाक कराया गया व प्रश्न पूछे गए जिसमे श्रीमती पूनम राणा प्रथम, श्रीमती गायत्री गुरुंग द्वितीय, श्रीमती अनीता राना तृतीय रही,कार्यक्रम के इस मोके पर श्रीमती विष्णु माया राना, पूर्व उपाध्यछ मंदिर समिति श्रीमती कमलेश राना,श्रीमती मीना पुलामी, श्रीमती रीता गुरुंग, श्रीमती अनुराधा थापा, कान्छी दीदी एवं श्रीमती बीना थापा,श्रीमती विनीता थापा, श्रीमती यमुना थापा, श्रीमती संगीता राना, श्रीमती अल्पना मल्ल, श्रीमती कल्पना थापा,श्रीमती पूनम बस्नेत,श्रीमती पूनम थापा,श्रीमती संगीता राई, श्रीमती मीना थापा,श्रीमती शकुंतला थापा, श्रीमती किरण थापा,श्रीमती मेघा आले सहित बहुत सारी महिलाएं मौजूद थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *