क्षेत्राधिकारी महोदया प्रेमनगर, देहरादून श्रीमती रीना राठौर द्वारा थाना प्रेमनगर पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, शर्राफा बाजार के पदाधिकारी गणमान्य, हॉस्टल/पीजी मालिक एवं जनमानस के साथ गोष्ठी की गयी एवं चौकी बिधौली, थाना प्रेमनगर पर हॉस्टल/पीजी/रेस्टोरेंट के संचालकों के साथ गोष्ठी कर निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों द्वारा उक्त सम्बन्ध में सहयोग हेतु पूर्ण आश्वासन दिया गया है।
1.सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों/संस्थानों/प्रतिष्ठानों आदि में सीसीटीवी कैमरे/अलार्म /निजी गार्ड रखेंगे।
2.सभी दुकानदार अपनी दुकानों/संस्थानों/प्रतिष्ठानों के सामने यातायात बाधित नही करेंगे।
3.सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों/संस्थानों/प्रतिष्ठानों आदि में कार्य करने वाले व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कराऐंगे।
4.सभी हॉस्टल संचालकों को अपने हॉस्टल रात्रि 10 से रात्रि 11.00 बजे तक बन्द कर देंगे। तथा कोई भी छात्र अनावश्यक रुप से हॉस्टल से बाहर नही जायेगा।
5.सभी हॉस्टलों एवं रेस्टोरेन्ट में सीसीटीवी कैमरे एंव गार्ड नियुक्त करेंगे।
6. नए छात्रों के हॉस्टल/पीजी आने पर उनका सत्यापन 07 दिवस के अन्दर करवाएगे।
7.कोई भी छात्र जब भी हॉस्टल से बाहर निकले बिना हेलमेन्ट व वाहन के बिना कागजात के ना निकले ये संचालक सुनिश्चित कर लेंगे।
8.छात्रों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वाहनों के कागजातों का सत्यापन व जांच कर लेंगे।