भारतीय जनता पार्टी सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत देहरादून के निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने घंटाघर से भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, निवर्तमान पार्षद गणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का सानिध्य रहा।
भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत माननीय निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने पलटन बाजार के व्यापारियों एवं खरीददारी करने आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने विभिन्न आयामों में सर्वोच्च प्रदर्शन करके मां भारती के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित किया है, वहीं प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की जनकल्याणकारी नीतियों का व्यापक लाभ भी प्रदेशवासियों को मिला है, भाजपा सदस्यता अभियान जनसंपर्क के दौरान माननीय निवर्तमान महापौर ने माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उनके महापौर के रूप में उनके द्वारा नगर निगम में किए गए कार्यों के विषय में जनसंपर्क के माध्यम से लोगों के संग संवाद स्थापित किया गया।
आज के सदस्यता अभियान के अंतर्गत 200 लोगों ने माननीय निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर मा. नि.महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश के चौमुखी विकास से आम जनता को लाभ हुआ है वहीं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे समर्पण भाव से देहरादून महानगर की जनता की सेवा की है जिसका यह स्पष्ट परिणाम है कि आमजन भाजपा से जुड़ने को उत्साहित हैं एवं बड़ी संख्या में भाजपा सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी से जुड़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, पूर्व राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा, निवर्तमान पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल, निवर्तमान पार्षद श्री विनोद कुमार, निवर्तमान पार्षद श्री देवेंद्र पाल मोंटी, सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग संतोख नागपाल,पूर्व प्रधान श्री राहुल पंवार, श्री विजेंद्र रावत ‘ विज्जी’, श्री राजेश शंकर बिट्टू श्री विशाल कुमार, श्री योगेंद्र बिष्ट, श्री अंबिका गैरोला, श्री अनिल डबराल एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।