डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एन०एस०यू०आई कार्यकर्ताओं के साथ निम्न माँगों को लेकर अनिश्चितकाल धरने की शुरुवात हुई:
1. रिक्त पढ़े पदों पर नियुक्ति की जाए।
2. क्लासों की उचित व्यवस्था।
3. 100 फीट का तिरंगा।
4. स्मार्ट क्लास बनाई जाए।
5. सभी छात्रों के लिए आई-कार्ड पर फ्री बस पास की सुविधा।
छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वो पिछले 6-7 महीनों से इस मुहीम में लगे हुए हैं, उन्होंने हर अधिकारी, नेता को ज्ञापन प्रेषित किए, प्रेस कांफ्रेंस की, हस्ताक्षर अभियान किया, सांकेतिक धरना किया किंतु इस सब के बावजूद भी जब अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो विवश होकर ये अनिश्चितकाल धरने पर बैठना पड़ा है और जल्द से जल्द अगर इन मुद्दों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो ये आंदोलन और उग्र करने पर हम बाध्य होंगे।
धन्यवाद।