उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है की देहरादून की पहली और फेमस एकेडमी है देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) जिसने 14 साल में हजारों खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी बनाएं है जिसके संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत है जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य खेल फुटबाल के लिए समर्पित किया हुवा है आज डॉ रावत का सफर 10 सितम्बर 1998 से सुरु हुवा था एक कोच और रेफरी बनकर और जिस सफर को आज 26 साल हो गए जिसके कारण उनके हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नाम कमा रहे हैं
इसी कड़ी में देहरादून फुटबाल एकेडमी का दो साल पहले करारा हुवा था आई के एफ ( इंडिया खेलो फुटबाल ) के साथ जिसमें पिछले साल उत्तराखंड के 5 खिलाड़ियों का सिलेक्शन इंडिया के प्रोफेशनल क्लब में 100 प्रतिशत पर सिलेक्शन हुवा था इस वर्ष भी आई के एफ और देहरादून फुटबाल एकेडमी लेकर आ रहा है 100 प्रतिशत स्कोलरशिप विदेश के प्रोफेशनल एकेडमी में खेलने का मौका 2006 से 2009 के बीच जन्मे खिलाड़ियों के लिए जिसका ट्रायल दिल्ली के फ्रंटियर फुटबाल क्लब, चावला, अपोजिट शौकीन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका, दिल्ली में 28 और 29 सितंबर को सुबह 7 बजे से ट्रायल होगा सभी खिलाडी दिए हुवे लिंक पर रजिस्ट्रेशन करे तुरंत और अपना भविष्य बनाएं और जो खिलाडी अच्छा खेलेगा चुना जायेगा उसको विदेश और इंडिया के प्रोफेशनल क्लब में भी मौका मिलेगा खेलने के लिए
https://indiakhelofootball.com/workshops?refer=dehradunfa