आज श्री रामजन्म भूमि मंदिर अयोध्या में श्री राम लला के श्री चरणों में मंदिर के पुजारियों द्वारा ट्रस्ट से जुड़े लोगों की पावन उपस्थिति और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में प्रधानमंत्री बाल पुरुस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला द्वारा 22 जनवरी 2024 से आरंभ की गई और 6 माह में तैयार श्री राम लला की स्वनिर्मित पेंटिंग अनावरण और प्रतिष्ठा प्रभु श्री राम के सम्मुख किया गया प्रथम दर्शन भगवान श्री राम जी को कराए गए फिर सभी राम भक्तो ने दर्शन किए श्री राम मंदिर के पुजारियों और मंदिर ट्रस्ट से जुडे लोगों ने पेंटिंग को साक्षात मूल स्वरूप की प्रतिकृति बताया, अनावरण के बाद श्री राम मंदिर अयोध्या पधारे राम भक्तों में पेंटिंग के दर्शन की होड़ सी मच गई, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या में भी पेंटिंग की विशेष पूजा अर्चना की गई इससे पूर्व देहरादून से गए 26 सदस्स्यों के दल ने पवित्र सरयू नदी में स्नान किया और विशेष पूजा अर्चना की,84 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक, जिन्होंने श्री रामलीला में पी एच डी की है और वर्षों तक रामलीला में भगवान राम का अभिनय करते थे उनका शोध ग्रन्थ भी मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया गया इस अवसर पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट से जुडे गोपाल जी, डा मथुरा दत्त जोशी, चैत सिंह रमोला, कवि दत्त उपाध्याय, रमेश जोशी, पंडित कमल जोशी, पंडित संजय जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।