बैठक में सर्वसम्मति से समिति की कार्यकारिणी में 15 विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया गया

आज राठ जन विकास समिति पंजिकृत देहरादून की कार्यकारिणी की बैठक समिति के मीडिया प्रभारी श्री मातबर सिंह कंडारी के कार्यालय, प्रेमनगर में संपन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से समिति की कार्यकारिणी में 15 विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया गया, जिनमे श्री भागीरथ ढौंडियाल, श्री बनवन्त सिंह गुसाई, दिनेश रतूड़ी, प्रेम सिंह रावत, श्रीमती सीमा भंडारी, श्री मनवीर सिहं गुसाई, कै. गबर सिंह रावत, श्री विक्रय सिंह कण्डारी श्री महेश खंकरियल, श्री आनन्द सिंह रावत (यमुना कालोनी), श्री धन सिंह गुसाई, हीरा मणी भट्ट, विपिन पोखरियाल, श्री दयाल सिंह रावत, मनवर सिंह रावत, श्री सोहन सिंह रावत एवं श्री मनमोहन ममगाईं सम्मिलित हैं,

बैठक में माह नवंबर में विगत दो वर्षों की भांति इस बार भी ईगास को दिव्य एवं भव्य रूप से मनाए जाने का जाने का निर्णय लिया गया जो की उत्तराखंड के लोक संस्कृति, लोक पर्व संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण कदम है।

समिति की बैठक में स्थापना दिवस पर पुनः राठ बयार पत्रिका का प्रक्षण किया जाएगा, जिसमे राठ एवं प्रदेश के समसामयिक विषयों पर लेखकों के लेख आदि प्रकाशित होंगे।

बैठक में राठ भवन हेतु अब तक की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमे प्रबंध समिति को बताया गया कि अभी तक दो दो बार राठ भवन को भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु घोषणा की जा चुकी है पर अभी तक शासन द्वारा भूमि आवंटन नहीं किया गया है।

सदस्यों द्वारा इस बात पर घोर नाराजगी प्रकट की गई की वर्तमान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में इगास 2023 में प्रतिभाग किया गया और पब्लिक मीटिंग में घोषणा की गई थी की राठ भवन हेतु समिति को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही शासन स्तर पर नही हुई है, इसलिए समिति के पदाधिकारी शीघ्र मुख्यमंत्री जी से समय लेकर उनके संज्ञान में इस बिंदु को लाने का प्रयास करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता श्री मेहरबान सिंह गुसाईं द्वारा की गई जिसमे महासचिव श्री पुरूषोतम ममगाईं, श्रीमती बीना रतूड़ी, श्री अशोक रावत, श्री आनंद सिंह रावत,श्री डी एस नेगी, कमल रतूड़ी, मातवर सिंह कंडारी, श्री राकेश भट्ट, श्री अशोक रावत, रामप्रकाश खनकरियाल, चक्रधर खनकारियल जी, श्री आनंद सिंह रावत, श्री वीरेंद्र राठी, दीवान सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, अंजना गुसाईं आदि समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *