भारत की स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगाँठ पर गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभा परिसर में ध्वजारोहण किया | इस अवसरपर उन्होंने सभीको स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि — इस शुभ अवसर पर हम सब को राष्ट्रीय एकता की शपथ लेनी चाहिये और देश को प्रगति के शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश के वीरों को नमन करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी करना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकें |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि आज गोर्खाली सुधार सभा द्वारा संचालित कौसेली सांगितिक ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों — ऐ मेरे वतन के लोगो, तेरी मिट्टी में मि जावाँ, जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा , है प्रीत जहाँ की रीत सदा, भारत का रहने वाला हूँ ,जिंदगी मौत ना बन जाये यारो , की प्रस्तुतियों ने सभीको देशभक्ति के रंग में रंग दिया |
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद , सभा के समस्त कर्मठ शाखा अध्यक्ष , महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री, कर्नल डी०एस०खड़का, कर्नल जीवन क्षेत्री , श्री मधुसूदन शर्मा, कै०वाई बी०थापा, श्री वी०पी०ढकाल , श्री सी०के राई , श्री श्याम राना ,पूर्णिमा प्रधान , मोनिका थापा , श्री ओ०पी०गुरूंग ,श्री जितेंद्र खत्री, आदि उपस्थित थे |