पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया

आईएसबीटी में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में पार्षदगणों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा नेता तरविंदर मारवाह के द्वारा राहुल गांधी जी के लिए दिये गए अभद्र टिप्पणी एवं सार्वजनिक रूप से जानसे मारने की धमकी दिये जाने के के विरोध पर दोनों भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया।

पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी को हत्या की धमकी देने वाले भाजपा नेता तरविंदर मारवाह के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने का साफ मतलब है कि यह धमकी भाजपा नेतृत्व की ओर से दी गई है। उन्होंने कहा जिस रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के आगे पीछे करके अपना पूरा राजनीतिक करियर बनाया। वो सत्ता के लालच में विरोधियों की गोदी में बैठ कर सस्ते बयान दे रहा है। रवनीत बिट्टू को शास्त्रों में आस्तीन का सांप कहा गया है।

इस मौके पर युवा कॉंग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा ने कहा भाजपा नेताओं द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना व जान से मारने की धमकी देना भाजपा के अंदरूनी डर व बौखलाहट का एक तुच्छ प्रदर्शन है, और जिस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिए हो वो ऐसी धमकियों से ना कभी डरे हैं और ना ही कभी डरने वाले हैं, परंतु ऐसे लोगों पर कार्रवाई ना होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ऐसे कृत्यों का युवा कॉंग्रेस पुरज़ोर विरोध करती है और ये संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर श्री सर्व श्री रमेश कुमार मंगू (पार्षद टर्नर रोड़), लाल चन्द्र शर्मा (पूर्व महानगर अध्यक्ष), हरि प्रसाद भट्ट, (पार्षद पित्थूवाला), ओम प्रकाश सती (पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर मा. मुख्यमंत्री), सोनू हासन राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर यूथ कॉंग्रेस, गौरव रावत उपाध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा यूथ कॉंग्रेस सागर सेमवाल (विधानसभा राजपुर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस), गिरीश पुनेड़ा (पूर्व प्रदेश सचिव), मुरसलीम, पीयूष गौड़ (प्रदेश अध्यक्ष ALL INDIAN Congress Sangathan), आबिद (पार्षद मेहुवाला), इतात खान (पार्षद मुस्लिम बस्ती), जी. शिव सुंदरियाल पूर्व प्रधान सेवला खुर्द, किशन सिंह (पूर्व महानगर उपाध्यक्ष) अधिवक्ता आशीष योगेश, जीत सिंह पाल, धीरेंद्र सावन, योगेश चौधरी, योगेश, भूपेंद्र सिंह, मनीष कुमार (पार्षद सेवला खुर्द) अनूप कपूर (पार्षद) हरेंद्र गुसाई (ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपुर), गौतम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *