राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के उपलक्ष में दून चिकित्सालय जाकर टी०बी एवं हड्डी रोग विभाग में भर्ती रोगियों को फल वितरण किये और साथ ही सभी रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की ।स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों से उनके कुशल क्षेम पूछी और प्रभु से कामना की कि वह सब जल्दी स्वस्थय होकर अपने-अपने घर लौटेँ। वर्मा ने मरीजों के तीमारदारों से भी बात कर उनका हौसला भी बढ़ाया ।
चिकित्सालय के स्टाफ से भी बात की और मरीजों की अच्छी देखरेख करने के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष नागरथ, राजपुर रोड विधायक प्रतिनिधि गोपाल पुरी, महानगर भाजपा उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ,आर्म्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, दून वैली व्यापार मंडल अध्यक्ष पँकज मैसन, गगन कपूर ,रवि मल्होत्रा, कपिल नैथानी, जसपाल खंडूजा, राजेंद्र कुमार,अजय कपूर ,हरीश विरमानी, अधिवक्ता शिवा वर्मा,सँदीप जोशी,ज्योति नरूला , अभिषेक वर्मा,जसपाल छाबडा, सहित बडी सख्या मे अनेक गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।