उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है और उत्तराखंड की फुटबाल को हमेशा उचाईयों पर पहुंचाने के उत्तराखंड के फेमस कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत विगत 26 सालों से दिन रात लगे रहते है और उत्तराखंड की फुटबाल को बॉलीवुड मे पहुंचाने का श्रे भी डॉ रावत को जाता है इसी कढ़ी मे आज डॉ रावत को एक बार फिर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, एक्टर, प्रोडूसर श्री अनंत महादेवन, एक्टर फेमस कॉमिड़ियन, एक्टर, डायरेक्टर परेश रावत के पुत्र आदित्य रावल जो फ़िल्म पास्ट टेंस मे मुख्य हीरो हैं उनके साथ देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के खिलाड़ियों ने एक रोल मे बेहतरीन एक्टिंग की और खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया फ़िल्म मे डी एफ ए के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को कोच की भूमिका मे दिखाया गया कोच डॉ रावत फ़िल्म हीरो आदित्य को कोचिंग देते है और और वो एक बेहतरीन खिलाडी बनकर उभरता हैं
कोच डॉ रावत के साथ रेफरी की भूमिका मे राहुल बिजलवान, पंकज बिष्ट,
टीम कप्तान हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति,उत्कर्ष, सुमित पुंडीर, आदित्य नेगी, तरुण सिंह रावत, प्रिंस नेगी, अनीश कुमार, अभिजीत नेगी, संस्कार वालिया, आदित्य कुमार, आशुतोष भट्ट, मनोज नेगी ने फ़िल्म मे खिलाडी बनकर रोल किया
फ़िल्म डायरेक्टर अनंत महादेवन और फ़िल्म हीरो आदित्य रावल ने डी एफ ए के सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल की तारीफ की और डॉ रावत को बधाई दी की आप 26 सालों से उत्तराखंड के खिलाडी, कोच और रेफरी को तराश कर उचित मुकाम तक पंहुचा रहे हो और 55 साल की उम्र मे भी फिट हो
डायरेक्टर ने कहा ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होंगी, फ़िल्म सबको पसंद आएगी आज के युवाओं पर बनी है
डॉ रावत ने बताया है की 2011 मे फेमस फ़िल्म डायरेक्टर करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मे भी हमारे देहरादून फुटबाल एकेडमी के खिलाड़ियों ने रोल किया था जिसमें 22 खिलाड़ियों ने फ़िल्म एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी काम किया था सबने डॉ रावत कोच की भूमिका की भी तारीफ की थी
डॉ रावत ने कहा इसी तरफ उत्तराखंड का राज्य खेल पूरी दुनियां मे फेमस हो जिससे की हमारा फुटबाल नई उचाईयों तक पहुचे