श्री दिगंबर जैन समाज देहरादून के अंतर्गत आयोजित पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर जैन मिलन देहरादून के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम दिगंबर जैन धर्मशाला 60 गांधी रोड पर आयोजित किया गया इस अवसर पर उपाध्याय 108 श्री विकसंत सागर जी महाराज एवं मुनि संघ के पावन प्रवचन हुए उन्होंने क्षमा का जीवन में महत्व और उसकी उपयोगिता का महत्व बताया दसलक्षण पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें आत्मा भगवान में लीन हो जाती है। यह एक ऐसी क्रिया, ऐसी भक्ति और ऐसा खोयापन है जिसमें हर किसी को अन्न-जल तक ग्रहण करने की सुध नहीं रहती है। इन 10 दिनों में कई धर्मावलंबी भाई-बहनें 3, 5 या 10 दिनों तक तप करके अपनी आत्मा का कल्याण करने का मार्ग अपनाते हैं। ऐसे में इन सब बातों को अपने मन से दूर करने और अपने द्वारा दूसरों के दिलों को दुखाए जाने से जो कष्ट हमारे द्वारा उन्हें प्राप्त हुआ है, उन सब बातों को दूर करने का यही एक अवसर होता है पर्युषण का, क्षमा वाणी पर्व जब हम अपने तन-मन से अपने द्वारा की गई गलतियों के लिए दूसरों से बेझिझक क्षमा मांग सकते हैं।
परम पूज्य श्री राजेश मुनि संघ, प्रेम सुख ञधाम भी कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय श्री नरेश कुमार बंसल जी सांसद राज्यसभा अति विशिष्ट अतिथि श्री अंकित जैन अधिशासी अभियंता , यूपीसीएल और अति विशिष्ट अतिथि वीर राजीव जैन प्रधान मनोहर लाल जैन औषाधलय और दीप प्रज्वलन कर्ता श्री राकेश जैन रहे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिथि नरेश चंद जैन क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन ने कार्यक्रम में सहभागिता की अध्यक्ष जैन मिलन देहरादून श्री वीर मुनेंद्र स्वरूप जैन श्री राकेश कुमार जैन यूको बैंक मंत्री जैन मिलन देहरादून वीर अशोक जैन ने कारवाई का संचालन किया और जैन समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन , श्री राजेश कुमार जैन महामंत्री और वीर संदीप कुमार जैन मुख्य संयोजक उत्सव समिति पद्मश्री ङा आर के जैन ने भी कार्यक्रम में मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने सहभागिता की इस के अतिरिक्त वीर सचिन जैन वीर महेंद्र जैन व वीर अशोक कुमार जैन वीर सुकुमार जैन वीर सतीश कुमार जैन वीर सचिन जैन अन्य गणमान्य व्यक्ति सभा में मौजूद थे