पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के पूर्व सैनिकों ने की बैठक में समिति को और मजबूत बनाने पर जोर दिया

गढ़ भवन वेल रोड़ क्लेमेंट टाउन देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के पूर्व सैनिकों का समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने पिछले बैठकों में आए हुए सुझाव साथ ही समिति का अभी तक पूर्व सैनिकों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण बाबत जो भी मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, माननीय सांसद हरिद्वार लोकसभा छेत्र श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को जो ज्ञापन सौंपे उन सबकी जानकारी दी। जिसमें मुख्यतः हमारी बहुचर्चित ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियों के विरोध में चलाईं गई मुहिम भी थी और खेद व्यक्त किया कि अभी तक हमें उसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला।अब अगले ओ आर ओ पी 3 का फैसला आने की इंतजारी में हैं।

भगवान से आश लगाए हैं कि यह कम से कम हमारे आशाओं के अनुकूल हो। इसके साथ ही क्लेमेनटाउन में ई सी एच एस अस्पताल का खुलना, छावनी परिषद क्लेमेनटाउन तक सिटी बस का लगना, पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस का अभद्र व्यवहार और भी अनेक समस्याओं के निदान बाबत ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी वक्ताओं ने समिति द्वारा लगातार चाहे वह राष्ट्रीय स्तर हो या राज्य स्तर पर सैनिकों की मांग रखने की प्रशंसा की। आशा की कि समिति इसी प्रकार आगे भी पूर्व सैनिकों के हितार्थ काम करती रहेगी। साथ ही सभी ने सुझाव दिया कि आगामी होने वाली महापंचायत में समिति अपने पूर्व सैनिक संगठनों के योग्य पूर्व सैनिक को ही चुनाव मैदान में उतारेगी और उसके पक्ष में ही अपना बोट देगी। समिति अभी अमुक अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की हिमायत में नहीं है वह सब समय के आने पर सोचा जाएगा।

बैठक के अन्त में समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सभी का धन्यवाद किया साथ ही प्रश्नता जाता कि समिति इसी प्रकार राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पूर्व सैनिकों के हित में कार्यरत रहेगी। साथ ही प्रदेश के विकास में अपना योगदान देती रहेगी। उन्होंने प्रशंसा जताई कि हमारे पूर्व सैनिक साथी लोग अन्य सामाजिक संस्थाओं में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी लोगों के सुख-दुख में भागीदारी निभा रहे हैं।

इस अवसर पर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के साथ सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , सुबेदार मेजर बचनसिंह पटवाल , कैप्टन अशोक लिम्बु , सुबेदार गोबिंद सिंह रावत , हवलदार नारायण दत्त काला, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही , सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, सुबेदार वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सुबेदार पुष्कर सिंह,नायब सूबेदार उम्मेद सिंह रौथाण, नायाब सुबेदार राम चन्द्र, सुबेदार मेजर राजे सिंह नेगी, नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह रावत, सुबेदार मेजर सतीश चन्द्र डबराल , हवलदार देवी प्रसाद पुरोहित सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *