महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व मे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल नें MDDA मनमानी के विषय में ज्ञापन प्रेषित किया

महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व मे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल नें आयुक्त गढ़वाल मंडल बोर्ड अध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से मुलाक़ात कर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से चल रही मनमानी के विषय में ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से श्री लाल चंद शर्मा नें कहा की बीते दिनों जीएमएस रोड स्थित सालों पुरानी एमडीडीए कॉलोनी की जगह पर बनी पार्किंग को बेचने के लिए टेंडर निकाले गए। संज्ञान में आया है कि एमडीडीए अधिकारियों के निजी स्वार्थ के लिए इस पार्किंग को किसी बिल्डर या अन्य को बेचने की योजना है। इस कॉलोनी में तमाम लोग रहते हैं जिनके पास चौपहिया वाहन भी है।

लाल चंद शर्मा नें कहा यहां पर निवास करने वाले कई लोगों को अपनी कारें यहां बनी पार्किंग में खड़ी करनी पड़ती है। पार्किंग की जमीन को अगर नीलाम कर दिया जाता है तो लोगों के सामने अपने वाहन खड़ा करने की समस्या उत्पन्न हो सकती है साथ ही सडक पर वाहन खड़ा करने पर आवागमन में भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जनहित के मद्देनजर पार्किंग को नीलाम करने का टेंडर निरस्त किया जाना चाहिए साथ ही इस तरह की गैर जिम्मेदाराना योजना बनाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जानी
चाहिए।

उन्होने कहा राजपुर मसूरी डएयवर्जन के पास एक होटल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें निर्माण का कार्य जारी है। जिस भूमि पर होटल का निर्माण किया जा रहा है उस क्षेत्र की सभी जमीनें नॉन जेड-ए की है तथा नियम के अनुसार इस प्रकार की जमीनों का स्वरूप नहीं बदला जा सकता है। उक्त निर्माणाधीन होटल का नक्शा कैसे पास हुआ यह जांच का विषय है।

कांग्रेस पार्टी आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहती है कि इसी तरह से महानगर की कई आवासीय कालोनियों में बिना पार्किंग के बड़े-बड़े कॉम्पलेक्स खोले जा रहे हैं। उदाहरण स्वरूप नेहरू कॉलोनी में ही हाल ही में बना कॉम्प्लेक्स है जिसमें पार्किंग की सुविधा नहीं है। पार्किंग की सुविधा न होने से लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा करने को मजबूर होंगे जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड सकती है। महोदय, एमडीडीए दोहरा रवैया अपनाते हुए गरीब लोगों पर तुरंत कार्रवाई करती है परन्तु बड़े काम्प्लेक्स वालों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पार्कों एवं सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्वार कराया जाना चाहिए।

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा की यह सरकार विकास करने के नाम पर सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है जिसकी बानगी इंदिरा गांधी रेडेवलेपमेंट प्लांट है जो की आज से 9 साल पहले शुरू किया गया था जिसका करी आज तक भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होने निवेदन कर कहा की जीएमएस रोड स्थित एमडीडीए कॉलोनी की जगह पर बनी पार्किंग को बेचने के टेंडर को निरस्त किये जाने, पार्को एवं सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्वार कराया जाय एवं महानगर में बिना पार्किंग के काम्प्लेक्सों के अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाय।

ज्ञापन सौंपने वालों मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, दीप् वोहरा, जाहंगीर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *