देहरादून स्थित तिब्बती कॉलोनी में जर्मनी से आये हुए प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री जुर्रगन हारडट – जर्मन
सांसद एवं विपक्षी, श्री फ्रांस, श्री एलियस मरीन – विदेशी मामले मंत्रालय, श्री आशीष गुप्ता रहे तिब्बती समुदाय की ओर से लामा फुंसीटोक, टसरिंग याशी ने स्वागत किया तथा अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार/चर्चा की।
इस भेट में भारत तिब्बत संघ उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह कोहली, तिब्बत सहयोगी वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश पांडे, राजेन्द्र सिंह एवं आशीष गुप्ता ने सहभागिता प्रदान की।