पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सादर नमन पुष्पांजलि दी

भाजपा 2024 सदस्यता अभियान बूथ 02 इंद्रेश नगर में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भाई सौरभ बहुगाणा जी के साथ एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, निष्काम कर्मयोगी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सादर नमन करते हुए पुष्पांजलि दी और उसके बाद बूथ पर सदस्यता अभियान चलाया।।

साथ में विशाल गुप्ता प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ संयोजक मंडल अध्यक्ष भाई पंकज शर्मा जी भाई मनोज जाटव जी बहन अंशिता शर्मा जी भाई मनोज सिंघल जी श्री अस्थना जी श्री काला जी बहन रानी आर्य जी विवेक बिरला जी नरेश जाटव जी उपस्थित रहे ।।। हम भाग्यशाली हैं कि हम उस विचार पथ के पथिक हैं।

उनका अर्थ-दर्शन, समाज को सशक्त करने की नीतियां, उनका दिखाया अंत्योदय का मार्ग आज भी जितना प्रासंगिक है, उतना ही प्रेरणादायी है।
#DeenDayalUpadhyay #पंडित_दीनदयाल_उपाध्याय_जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *